अभिनव शर्मा ने नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन
1 min read
सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के गांव इटरनी के उभरते हुए बॉक्सर अभिनव शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय की नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गांव इटरनी निवासी रामविलास शर्मा के छोटे पुत्र अभिनव शर्मा हरियाणा के केंद्रीय विद्यालय हिसार कैंट में कक्षा 10 के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभिनव शर्मा ने सितंबर में अंबाला में आयोजित हरियाणा राज्य की रीजनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। इसके उपरांत 2 से 7 नवंबर तक आगरा में नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें देश के केंद्रीय विद्यालय संगठन के 26 संभागों के प्रतियोगियों ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अभिनव शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। अभिनव शर्मा की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है ,वहीं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI