हाथरस के लख्खी दाऊजी मेला को राजकीय मेला घोषित करने के प्रयास में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर का प्रयास लाया रंग
1 min readहाथरस के लख्खी दाऊजी मेला को राजकीय मेला घोषित करने के प्रयास में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर का प्रयास लाया रंग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली अंजुला सिंह माहौर और कैबनेट तक रखा प्रस्ताव में बृज की देहरी में लगने वाले लख्खी मेले को राजकीय मेला घोषित कराने की मंजूरी मिली जिससे हाथरस जनपद लोगों में ख़ुशी देखने को मिल रही है।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-