भव्य कलश यात्रा के साथ गांव बस्तोई में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
1 min readसिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव बस्तोई हवेली स्थित श्री नर्मदेश्वर धाम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने पूजा अर्चना करके किया। इस अवसर पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई। जहां जगह-जगह कलश यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा जब ज्ञान यज्ञ स्थल पर पहुंची तो कथा व्यास गणेश कृष्ण जी महाराज ने वेद मंत्रों के साथ भागवत स्थल पर कलश स्थापित कराए। पूरा पंडाल श्री कृष्ण एवं श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद कथा का शुभारंभ हुआ।
कथा व्यास गणेश कृष्ण जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। जीवन में कुछ पाने के लिए वैराग्य एवं त्याग की जरूरत पड़ती है। जन्मभूमि से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है इसलिए भागवत कथा राम कथा का आयोजन लोग अपनी जन्म भूमि पर ही कराते हैं जिससे उन्हें दोहरा पुण्य प्राप्त होता है। एक तो गांव के लोगों को भगवान की कथा का सार मिल जाता है तथा दूसरा उनके पूर्वज तर जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण जब 20 वर्ष के थे तब उनका स्वरूप वैसे ही था, अब हजारों वर्ष के हो गए तभी उनका स्वरूप है वैसे ही है।
इस मोके पर आयोजक देवेंद्र पाल जादौन , धर्मेन्द्र कुमार , मुनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, मनोज उपाध्याय , राजकुमार पुंडीर , ठाकुर नरेंद्र सिंह नंगला मिया आदि उपस्थित रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-