हमारी संस्कृति की विरासत को दर्शाती है मेंहदी और रंगोली
1 min readसिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी यादव, हर्षिता उपाध्याय एवं द्वितीय स्थान निधि यादव व यशिका तथा तृतीय स्थान खुशबू यादव ने प्राप्त किया ।
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा एवं प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि मेहंदी और रंगोली हमारी संस्कृति की विरासत को दर्शाती है। हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है या सजावट और सौभाग्य के लिए पैर और संकेत के रूप में फर्श पर रंगोली बनाई जाती है। समृद्धि और मेहमानों के स्वागत के लिए रंगोली को बनाई जाती है।
इस अवसर पर श्री कृष्णा दीक्षित फौजी, नीरज बघेल, शरद शर्मा, विशाल पचौरी, डॉ राकेश सेंगर, विवेक कुमार, आशुतोष , उत्कर्ष पाठक, अनम मलिक , निशा शर्मा, अर्चना यादव, निशा खान, प्रीति, सारिया, भावना यादव आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI