माँ मृदुल आनंदमयी वृद्धा आश्रम में अनंत चतुर्दशी पर जन कल्याणार्थ किया हवन
1 min readपुरदिलनगर : कस्बा पुरदिलनगर के सिहोरी मोड पर स्थित माँ मृदुल आनंदमयी वृद्धा आश्रम में अनंत चतुर्दशी पर जन कल्याणार्थ हवन किया गया। स्थापित गणेश भगवान का विसर्जन आश्रम में पीपल पेड़ व तुलसी मां के सानिध्य में किया गया।कार्यक्रम में दिनेश दीक्षित ने हवन कराया, खुशवंत पचौरी (अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पुरदिलनगर) श्रीमती मृदुल वार्ष्णेय मातृ संयोजिका विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल , राकेश पचौरी, कुँवरपाल मास्टर, अंगूरी देवी हैड परिषदीय स्कूल नगला बिहारी, लक्ष्मी देवी, कमलेश अग्रवाल, मंजू , पूर्व प्रथान विजय कुमार, लक्ष्मण फौजी व अन्य गणमान्य आश्रम के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA