भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है: सुभाष चंद्र दीक्षित
1 min readसिकंदराराऊ : कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस में शुक्रवार को श्राद्ध पक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर पथवारी माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश लेकर चल रही थी। वहीं भक्ति गीतों पर महिलाएं और बच्चे जमकर थिरके। कलश यात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया। नगर भ्रमण के दौरान कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर के जगह-जगह स्वागत किया गया।
कथावाचक आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। प. दीक्षित ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। जिस क्षेत्र में भगवत कथा का आयोजन किया जाता है उस क्षेत्र में खुशहाली आती है। हम सबको ईश्वर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी मोक्ष संभव है।
आयोजकों ने सभी अतिथियों का फूल माला, पटका, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया।
इस अवसर पर रामकिशन दीक्षित , बनवारीलाल दीक्षित,जगदीश कश्यप, मनोज शर्मा, आकाश दीक्षित, अशोक दीक्षित, सुरिंदर दीक्षित, चेतन शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, बृजबिहारी कौशिक, वशु दीक्षित, सजल पंडित, अरुण दीक्षित, आयुष वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, गौरव सिंह , रिंकू यादव, आकाश वार्ष्णेय, सुमित ठाकुर लोकेश जादौन दीपेश पाठक, दुर्वेश पचौरी, मीरा माहेश्वरी, ममता दीक्षित, शिवानी दुबे, मोहिनी दीक्षित, लक्ष्मी दीक्षित, भावना शर्मा,अंजना शर्मा रश्मि शर्मा, उषा कश्यप, प्रीति सक्सेना आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :