गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ
1 min readपुरदिलनगर : कस्बा में गणेश विसर्जन को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा। लोगों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की एवं आरती की एवं उनका भोग लगाकर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कहकर गोद में उठाकर गाड़ी पर विराजमान कर भ्रमण कराया। तत्पश्चात लोग उनके पीछे ढोल नगाड़े लेकर चल रहे थे। रंग गुलाल से होली खेल रहे थे। व्यापारियों ने अपनी दुकान व मकानों से पुष्प वर्षा कर गणेश शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए निकाली गयी और इस उत्साह को देखकर लोगों के मन में बड़ा ही भक्ति भाव जाग रहा था।
शोभा यात्रा में बंटी आर्य, बोबी कुशवाह , रवी कुशवाह, पवन पंडित एवं सैकड़ों महिलायें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पुलिस प्रशाशन का भरपूर सहयोग रहा। पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सचिन चौधरी अपने अधीनस्तों के साथ मौजूद रहे। शोभा यात्रा शांती पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA