सिकंदराराऊ में धूमधाम से निकाला गया गणेश चतुर्थी मेला
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में श्री गणेश चौथ मेला कमेटी के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी मेला धूमधाम के साथ निकाला गया। जिसका उद्घाटन विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं समाजसेवी केदार बाबू वार्ष्णेय एवं नगर पालिका सभासद राज वार्ष्णेय ने गणेश पूजन किया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा अतिथियों का फूल माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
श्री गणेश चौथ मेले के मुख्य आकर्षण इस्लामनगर का मशहूर नासिक ढोल, स्वचालित व इलेक्ट्रॉनिक झांकिया, श्री गणेश जी महाराज जी का रथ, मां काली का सुंदर स्वरूप , अदभुत नृत्य, नगर में पहली बार बड़े हनुमान जी का प्रदर्शन , भव्य शंकर जी की बारात , वीरांना झांकी कलाकारों का प्रदर्शन, आदिवासी कलाकारों का प्रदर्शन, राधा कृष्ण का महारास ,बैंड की धुन व ढोल नगाड़े रहे। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने गणेश भगवान की आरती उतार कर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
मेला में अध्यक्ष अखिल वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, मीरा माहेश्वरी, प्रवीण वार्ष्णेय, शिव वार्ष्णेय, निधीशराज वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, निशांत वार्ष्णेय , प्रकाश वार्ष्णेय , राहुल सिंह रावल, हिमांशु वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, सौरव वार्ष्णेय, जीवन भारद्वाज, दीपांशु वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय , शुभम वार्ष्णेय, देव वार्ष्णेय, उत्कर्ष वार्ष्णेय, अभिषेक प्रताप सिंह, आयुष जैन, मोहित वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय,मनभव, हर्ष, सागर,संथानम, पुलकित, मनोज, करण, अथर्व, अनुज,सुमित,दीपक, दीपक कटारा,अमन, दर्पण आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI