गणेश चतुर्थी के पावन पर गणपति बप्पा की मूर्ति को मंदिर में बिराजमान कर भक्तों ने किया पूजन
1 min readहम आपको बता दें कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के उपलक्ष्य में मंगलवार को भगवान महाकाल शिव शंभू माता पार्वती के प्रिय पुत्र गणपति बप्पा भगवान गणेश लम्बोदर के जन्मोत्सव पर भक्तों के द्वारा दाऊबाबा रेवती मैया के दरबार में मूर्ति स्थापित की।गणपति बप्पा के भक्तों के द्वारा कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर परिसर से ढोल नगाडे के साथ पदयात्रा कर नगर भ्रमण के बाद बांण अब्दुलहईपुर मार्ग स्थित मोहल्ला किशन के बलभद्र दाऊबाबा रेवती मैया के मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापित कर गणपति महाराज की स्तुति कर आराधना की।भक्तों के द्वारा गणपति बप्पा के जन्मदिवस पर कस्बा के वयोवृद्ध आचार्य पंडित राधाकृष्ण दीक्षित के द्वारा वैदिक सनातन धर्म के रीति रिवाज परंपरा के तहत मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ पूजा अर्चना की गई।गणपति बप्पा के भक्तों के द्वारा गणपति बप्पा के जन्मोत्सव पर सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर गणपति गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान
राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक अनमोल गुप्ता,रवि शर्मा,देवांश कौशिक हसायन नगर के व क्षेत्रीय भक्त जन मौजूद रहे l
INPUT – YATENDRA PRATAP