श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण बसुदेव
1 min readभगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्त जनो ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ अन्न त्याग कर व्रत किया अपने अपने घरों में लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार किया.. रात को चाँद निकलने के बाद भक्त जन चाँद को अर्घ देने के बाद फलाहार कर अपने गोपाल जी का प्राक्टीयोत्सव मनाते हैं… लड्डू गोपाल जी का दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल से अभिषेक कराया जाता है.. भगवान् श्री कृष्ण को माखन, मिश्री, फल, मेवे, मिठाई का भोग लगा कर धूप दीप आदि से आरती की जाती है..कही भक्त अपनी श्रद्धा से खीरे से भगवान् का जन्मोत्सव मनाते हैं तो, कही केक काटते हैं, कई जगहों पर हांडी प्रतियोगिता भी रखी जाती है.. अखण्ड मंत्रों का जाप किया जाता है जगह जगह मंदिरों में हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम, नंद घर आनंद भयो जैसे भजनों पर श्याम भक्तों ने आनंद लिया…
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें:-