धूमधाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
1 min readगुरुवार की आधी रात को नगर जयघोष और घंटे की आवाज से गूंज उठा। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मंदिरों में बाल गोपाल को झुलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। नंद के आनंद भये, जय कन्हैया लाल की आदि से चारों ओर माहौल भक्ति में हो गया । वहीं रंगबिरंगी लाइटें और आकर्षक झांकियां चार चांद लगा रही थीं। नगर के अधिकांश मंदिरों को रंगबिरंगी लाइटें और फूलों से सजाया गया था। गुरुवार सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया। शाम होते ही कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और आधी रात तक उनका तांता लगा रहा।
नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित इस्कॉन मंदिर और बारह सैनी में श्री राधा कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। कृष्ण और राधा रानी के दर्शन के लिए कृष्ण भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंदिरों को कारीगरों ने सजाया था। भगवान की पोशाक भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जो खास तौर पर तैयार कराई गई थी।
दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पखवारे भर से चल रही थीं। गुरुवार को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा। सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। नगर के इस्कॉन मंदिर तथा राधा कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर झांकियां सजाई गई थीं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुुुओं ने जगह-जगह पहुंचकर सुंदर सजी झांकियों के दर्शन किए और उनकी तस्वीर मोबाइल व कैमरों में कैद की। गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य गीतों से पूरा माहौल भक्ति मय रहा ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-