मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रावण में शिव की पूजा है जरूरी : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
1 min readअलीगढ : श्रावण के पावन और पवित्र महीने में वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में चल रहे भगवान शिव के रुद्राभिषेक एवं शिव अर्चन की श्रखला में स्वर्ण जयंती नगर स्थित सीजन्स अपार्टमेंट पर पूजा उपासना की गयी।
रविवार को प्रातःकालीन बेला में वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य गौरव शास्त्री,दुष्यंत शास्त्री,ऋषि शास्त्री,ओम वेदपाठी,चंदर शास्त्री,रिषभ वेदपाठी आदि आचार्यों ने मुख्य यजमान बाबा फार्मेसी के एम.डी. आशीष तायल एवं उनकी पत्नी सालू तायल द्वारा भगवान गणेश,गौरी,नवग्रह आदि देवताओं का आवाहन कर पूजन अर्चन करवाया। साथ ही गुरु पूजन भी किया स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने सावन महीने के साथ लगने वाले पुरुषोत्तम मास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस माह भगवान शिव अभिषेक के साथ विष्णु की आराधना और भागवत कथा श्रवण करना बेहद पुण्यदायी माना गया है। मान्यता है कि इस मास किए गए धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ का फल अधिक मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। रुद्राभिषेक के उपरांत हुई महाआरती में ध्रुव तायल,आरुषि, कपिल शर्मा,तेजवीर सिंह,शिब्बू अग्रवाल, निपुण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-