सादाबाद क्षेत्र के बिसावर गाँव में आज कलश यात्रा के साथ  श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

1 min read
Spread the love

सादाबाद क्षेत्र के बिसावर गाँव में आज कलश यात्रा के साथ  श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ बांके बिहारी जी मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमे कथा व्यास राजयोगिनी बी.के. भावना दीदी , प्रधान प्रतिनिधि जगवेन्द्र चौधरी जी, जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी जी ,पंडित मूलचंद्र गौतम जी, मुकेश चौधरी जी, परीक्षित छत्रपाल जी, एस. पी. सिंह जी, आदि कलश यात्रा में सम्मिलित रहे । पूरे गाँव मे कलश यात्रा  निकाली गयी। जो बाद में कथा स्थल शिवचरण सेठ धर्मशाला पर संपन्न हुई । जहॉ भव्य पंडाल में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ आरती के साथ हुआ ।

कथा व्यास राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना दीदी ने कहा श्रीमद भागवत गीता सभी मनुष्य की आत्माओं के लिए एक मानसिक टॉनिक है। क्योंकि, इस शास्त्र के माध्यम से हमें मानसिक स्थिति से लेकर वैश्विक स्थिति का समाधान मिलता है। वर्तमान समय में हम सभी के सामने कुछ ऐसी चुनौती पूर्ण परिस्थितियां हैं, जिसके लिए हमें आवश्यकता है ऐसे दिशा निर्देश की जो हमें इन चुनौतियों को पार करने में मदद करे। इसके  माध्यम से हमें वो दिशा निर्देश मिलता है। जब हम आसुरी शक्तियों से युद्ध करते करते थक जाएं तो ऐसी परिस्थिति में अपना सर्वस्व पारमात्मा को सौंप कर उनकी प्रेरणा के अनुसार आध्यात्मिक शक्ति को जीवन में धारण कर उसका उपाय करें।भागवत गीता मानवता की पाठ है । भागवत गीता की शिक्षाओं  का पालन करके पारिवारिक जीवन के साथ साथ जीवन के सभी तरह के क्षेत्रों में संघर्षों का सामना किया जा सकता है।  भागवत गीता को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है -ज्ञानयोग, कर्मयोग और भक्तियोग।
इस अवसर प्रधान प्रतिनिधि जगवेन्द्र चौधरी जी, व ईशान चौधरी जी एवं दूरदराज से आयी ब्रह्माकुमारी बहने सासनी से बीके शोभा बहिन, विजयगढ़ से बीके किरण बहिन, मई से मिथलेश बहिन व स्थानीय प्रभारी बीके राधा बहिन, रेनू बहिन, बबिता बहिन, रामबाबू बघेल, पूजा बहिन, संजय भाई, लक्ष्मण भाई, मनीष भाई, कमलेश बहिन, रश्मि बहिन,करन सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
भागवत कथा में क्षेत्र के सभी भक्तजनों ने कथा श्रवण कर अपने आपको धन्य किया ।

INPUT – RANJEET KUMAR 

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *