हरि और हर की आराधना हेतु इस बार 59 दिन का रहेगा श्रावण मास : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
1 min readअलीगढ : भगवान शिव का अत्यंत प्रिय एवं शिव आराधना हेतु खास श्रावण मास का प्रारंभ गुरु पूर्णिमा के अगले दिन यानि 4 जुलाई से हो रहा है,अधिकमास की वजह से इस बार दो श्रावण महीने देखने को मिल रहे हैं। प्रायःतीन साल बाद अधिकमास आता है परन्तु सावन में अधिकमास का योग लगभग 19 साल पश्चात बन रहा है। इससे पहले 2004 में सावन का अधिकमास था।
वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष श्रावण महीना मंगलवार से प्रारंभ होगा वहीं 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा। इसके बाद सावन का शेष महीना शुरू होगा जो कि 31 अगस्त तक रहेगा इसलिए 59 दिनों तक रहने वाले इस श्रावण माह में 8 सोमवार होने के कारण भगवान शिव की अपार कृपा देखने को मिलेगी तथा अधिकमास के स्वामी भगवान विष्णु होने के कारण इस माह को पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। इस मास में जो भी जातक निष्ठापूर्वक भगवान विष्णु एवं शिव का चिंतन-मनन करेगा, उन्हें हरि और हर दोनों की कृपा प्राप्त होगी।
इसी क्रम में सोमवार को मनाये जा रहे गुरुपूर्णिमा महोत्सव की जानकारी देते हुए वैदिक ज्योतिष संस्थान के सचिव आचार्य गौरव शास्त्री ने बताया कि वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में विगत वर्षो की भांति इस बार भी शहर के मेरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी सनातन प्रेमियों एवं गुरु भक्तों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से जुडी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं सांय 5 बजे से गुरु चरण पादुका पूजन एवं दीप प्रज्जुलन शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति धनजीत बाड्रा की पूज्य माताजी श्रीमती उर्मिल बाड्रा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात सांय 7 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा अतः सभी गुरु भक्त अधिक से अधिक अपने परिवार इष्ट, मित्रों सहित पधारकर गुरु शिष्य प्रेम की परम्परा का निर्वहन कर गुरु आशीर्वाद ग्रहण करें
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-