ग्राम लिहा आलमपुर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के ग्राम लिहा आलमपुर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह मास्टर के द्वारा फीता काटकर किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गांव में कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है।ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। इस कथा को सबसे पहले अभिमन्यु के बेटे राजा परीक्षित ने सुना था, जिसके प्रभाव से उसके अंदर तक्षक नामक नाग के काटने से होने वाली मृत्य़ु का भय दूर हुआ और उसने मोक्ष को प्राप्त किया था।
इस अवसर पर ठाकुर दुष्यंत सिंह राणा, मानवेंद्र सिंह ,रवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *