सिकंदराराऊ : धूमधाम के साथ मनाई गई सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ
1 min readसिकंदराराऊ : सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और भव्य फूल बंगला सजाया गया। प्रातः काल मंगला आरती के पश्चात विद्वान आचार्य पंडित सुभाष चंद दीक्षित के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ आयोजित हुआ, जिसमें देवी भक्तों द्वारा आहुतियां देकर जन कल्याण की कामना की गई।
आचार्य सुभाष चंद्र दीक्षित ने कहा कि सिद्ध पीठ पथवारी माता की समाज में बड़ी मान्यता है। माता रानी अपने भक्तों पर सदैव कृपा करती हैं। माता उनके सभी कष्टों को दूर करती हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में आता है उसकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और समस्त समस्याओं का हल होता है।
हवन यज्ञ के उपरांत सांय काल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, हेमेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, वीरो लाला, राकेश यादव, मोहित उपाध्याय, विनय चतुर्वेदी, नितिन पचौरी, उत्कर्ष पाठक, विनय शर्मा, आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-