सिकंदराराऊ : परशुराम वाटिका में कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : परशुराम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन कर खीर पूरी चना हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। आज परीक्षित हरिशंकर शर्मा एवं यज्ञ पति चेतन पंडित द्वारा बहुत ही भावविभोर होकर 7 दिन तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का अमृत रूपी रसपान कराने वाले व्यासपीठ भागवताचार्य गणेश चंद्र कौशिक एवं पाप विनाशिनी मोच प्रदायिनी अमंगलहर्ता श्रीमद्भागवत पुराण की विदाई के समय भागवत प्रेमियों की आंखों में आंसू वास्तव में यह पल भावुक था ।
व्यासपीठ एवं भागवत महापुराण का पूजन उद्योगपति पंडित गिरजा शंकर शर्मा, शिव कुमार पुंडीर, वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेशम पाल सिंह, मयंक उपाध्याय , गौरव शर्मा, कप्तान सिंह यादव, अशोक उपाध्याय सोनू , संदीप शर्मा, रंजीत एयरटेल, कुशल उर्फ इलू भैया, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा , अमन महाजन , पारस शर्मा, मयंक शर्मा , दीपांशु पंडित , युवराज शर्मा, मोहित यादव, राजेश शर्मा, विनीत उर्फ बिन्नी भैया , निक्की पाठक, आकाश दीक्षित, अरुण दिक्षित, गोयनकाजी, आलोक वर्मा, आदि ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में विशेष विशेष सहयोग देकर कथा को दिव्य स्वरूप प्रदान किया । कथा के प्रायोजक परम पूज्य रामचंद्र ब्रह्मचारी जी द्वारा सभी को आशीर्वाद के रूप में रुद्राक्ष की माला प्रसाद स्वरूप देकर सम्मानित किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-