आज का पंचांग 14 जून 2023
1 min read![panchang](https://tv30india.in/wp-content/uploads/2023/03/panchang_shubh_mahurat-sixteen_nine_11zon.jpeg)
panchang
पंचांग के अनुसार 14 जून 2023, बुधवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज गणेश जी को प्रसन्न करने का दिन है. आज एकादशी का व्रत है. इसे योगिनी एकादशी भी कहते हैं आज आषाढ मास का कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इसके बाद द्वादशी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज मेष राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग |
आज की तिथि
आज के पंचांग के अनुसार 14 जून 2023, को आषाढ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन गणेश जी का व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.आज ही एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा.
आज का नक्षत्र
14 जून 2023 को पंचांग के अनुसार आज अश्विनी नक्षत्र रहेगा. अश्विनी नक्षत्र आकाश मंडल का प्रथम नक्षत्र है. यह 3-3 तारों का समूह है. इस नक्षत्र में जन्मे लोग बुद्धि के तेज होते हैं. ऐसे लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहते हैं. अश्विनी नक्षत्र को गण्डमूल नक्षत्र की श्रेणी में रखा गया है. अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की राशि मेष, नक्षत्र स्वामी केतु बताया गया है.
आज का राहुकाल
पंचांग के अनुसार 14 जून 2023, बुधवार को राहुकाल दोपहर: 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर: 2 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-