आज का पंचांग 13 जून 2023
1 min readपंचांग के अनुसार 13 जून 2023, मंगलवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज हनुमान जी को प्रसन्न करने का दिन है. आज मंगलवार का व्रत है. आज आषाढ मास का कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इसके बाद एकादशी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज मीन राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग |
आज की तिथि
आज के पंचांग के अनुसार 13 जून 2023, को आषाढ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. आज के दिन हनुमान जी का व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.आज से ही एकादशी की तिथि प्रारंभ होगी.
आज का नक्षत्र
12 जून 2023 को पंचांग के अनुसार आज रेवती नक्षत्र रहेगा. रेवती नक्षत्र में जन्मे लोग आध्यात्मिक दृष्टिकोण के होते हैं. ये पूजा-पाठ व धर्म के कामों में विशेष रूचि रखते हैं. यह एक नक्षत्र है और 32 तारों का एक समूह है. रेवती नक्षत्र के द्वितीय चरण का स्वामी शनि है. रेवती नक्षत्र आकाश मंडल का अंतिम नक्षत्र है.
आज का राहुकाल
पंचांग के अनुसार 13 जून 2023, मंगलवार को राहुकाल दोपहर: 3 बजकर 50 मिनट से दोपहर: 5 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
‘ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-