सहपऊ : कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
1 min read
सहपऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव तामसी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ होने से पहले 21 कलशों की बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । उससे पहले कथा पंडाल में विधिविधान से भगवान श्रीगणेशजी की आरती तथा हवन यज्ञ किया गया । कलश यात्रा गांवों की विभिन्न गलियों से होती हुई अंत में कथा पंडाल में में ही जाकर संपन्न हुई । पंडाल में कासगंज से आए परम श्रद्घेय आचार्य राज कुमार चेतन्य ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से कथा के प्रथम दिन श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य काव्य के रूप में सुनाया । काव्य रूप में श्रीमद्भागवत का महात्म्य सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । इस दौरान परीक्षत बने गांव के प्रधान धर्मेन्द्र कुमार उनके पिता अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य चन्द्रपाल उनकी पत्नी चमेली देवी नागेन्द्र कुमार के अलावा सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |
INPUT – AKHILESH VARSHNEY