आज का पंचांग 3 मई 2023
1 min readपंचांग के अनुसार 3 मई 2023 , सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. जो प्रात: 6 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी की तिथि प्रारंभ होगी. आज का दिन बहुत ही विशेष है. आज मघा नक्षत्र है. आज सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अति उत्तम है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
आज की तिथि
आज के पंचांग के अनुसार 3 मई 2023 सोमवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी-त्रयोदशी की तिथि है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदश तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. आज सोम प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. शिव भक्त इस व्रत का इंतजार करते हैं. चैत्र मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
आज का नक्षत्र
3 मई 2023 को पंचांग के अनुसार मघा नक्षत्र रहेगा. मघा नक्षत्र आकाश मंडल का 10वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी केतु है. मघा नक्षत्र ज्योतिष गणना के अनुसार प्रात: 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र प्रारंभ होगा.
आज का राहुकाल
पंचांग के अनुसार 3 मई 2023, सोमवार को राहुकाल प्रात : 7 बजकर 43 मिनट से प्रात: 9 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धी योग-05:21 AM से 08:56 PM
रवि पुष्य योग -08:56 PM से 05:20 AM, May 04
अमृतसिद्धि योग-नहीं
आज का मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
INPUT – BUERO REPORT