मनोकामना पूर्ण होने पर मां को 51 किग्रा का घंटा चढ़ाया
1 min readसहपऊ : क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी एक परिवार ने उनकी मनोकांमना पूर्ण होने के बाद सोमवार को कस्बा के प्रसिद्घ ऐतिहासिक मां भद्रकाली मन्दिर पर मंत्रोच्चारण के मध्य 51 किग्रा का घंटा चढ़ाया । 51 किलो के घंटे चढ़ाने के लिए उस परिवार के साथ गांव मानिकपुर के मां के अन्य श्रद्घालु बैंड बाजों के साथ नृत्य करते हुए नंगे पैरों चलकर मां के दरबार में पहुंचे । सोमवार के दिन मां के मन्दिर पर 51 किग्रा को घंटा चढ़ाने का दृश्य मन्दिर पर आए अन्य श्रद्घालुओं के आकर्षण का केन्द्र बिंदु बना गया । घंटा के मन्दिर पर पहुंचते ही मन्दिर के मुख्य पुजारियों ने श्रद्घालुओं के साथ आए उनके पण्डितों के साथ मंत्र उच्चारण करते हुए मां के मन्दिर पर घंटा चढ़ाने की प्रक्रिया को पूरी कराई। इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता उर्फ छकौड़ी सेठ, गंगा शरण वार्ष्णेय , छेदालाल सेठ, राजेन्द्र प्रसाद, टीटू गुप्ता, राजवीर सिंह, रनवीर सिंह, अवधेश वार्ष्णेय, सुनीता गौतम, अंकुर गौतम, शिवचरन लाल, जीतू वार्ष्णेय, कपिल सेठ, रामबाबू वार्ष्णेय, हरीश वार्ष्णेय, सचिन, शैलू, सनी आदि साथ थे |
INPUT – AKHILESH VARSHNEY