चामुंडा माता मंदिर पर फलाहार प्रसादी वितरण का हुआ आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में स्थित चामुंडा माता मंदिर पर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति लोगों के द्वारा फलाहार प्रसाद वितरण एवं हवन यज्ञ कर भव्य आरती का आयोजन किया गया।
बता दें कि नगर में स्थित चामुंडा माता मंदिर पर हर वर्ष नवरात्रि के उपलक्ष में हवन यज्ञ एवं भव्य आरती कर फलाहार प्रसादी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी हिंदूवादी नेता अमन गुप्ता के नेतृत्व में स्वर्गीय हिंदूवादी नेता कृष्णा यादव की टीम के द्वारा नीरज वैश्य के सानिध्य में भव्य आरती एवं फलाहार प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विपिन वार्ष्णेय,नीरज वैश्य,पंकज गुप्ता,अमन गुप्ता के द्वारा मां के स्वरूपी कन्याओं के चरण धोकर चुनरी उड़ाकर रोली लगाकर पूजा अर्चना कर फलाहार प्रसादी ग्रहण करा कर कन्या रूपी माँ दुर्गा से आशीर्वाद लिया गया तथा वहीं पंडित सुभाष दीक्षित के द्वारा दुर्गा सप्तशती के सहस्त्र मंत्रों द्वारा माता रानी की जनकल्याणकारी मानव जाति के उत्थान क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में लोगों के द्वारा आहुति देकर देश की खुशहाली के लिए कामना की गई। कार्यक्रम में नगर के लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन लाल,बृज बिहारी कौशिक,विष्णु वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय,मीरा माहेश्वरी,उमेश वार्ष्णेय, कमलेश शर्मा,नीरज यादव उर्फ नीरू,योगेश सिसोदिया,धर्मेंद्र कुमार,पवन वार्ष्णेय,राहुल गुप्ता,शिवम,दीपक यादव,नरेंद्र यादव,राज वार्ष्णेय,राहुल गुप्ता,राहुल यादव,आकाश शर्मा,रेशम पाल,रवि,रिंकू जैन,अंकुश वार्ष्णेय,दीपक सक्सेना,पवन वार्ष्णेय आदि लोग मोजूद रहे।
INPUT- VINAY CHATURVEDI