दुर्गा नवमी पर पथवारी माता मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, किया गया हवन यज्ञ का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : क्षेत्र में दुर्गा नवमी राम नवमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः प्रातः भोर बेला सुबह से ही देवी के मंदिरों शिवालयों पर माता रानी के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाथ में जलाभिषेक का पात्र अग्यारी, फल ,फूल, मेवा ,मिष्ठान, धूप, दीप की थाली लेकर माता रानी की पूजा अर्चना के लिए कतारवद्ध तरीका से खड़े भक्त माता रानी की जय घोष के साथ अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सबसे ज्यादा भीड़ शिवालय स्थित मां भद्रकाली मंदिर, कासगंज रोड स्थित सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर, पुरानी तहसील रोड चामुंडा माता मंदिर, कैला देवी मंदिर पर देखने को मिली। मंदिरों पर ही अधिकांश भक्तों ने कन्याओं को चना, हलवा, खीर ,पूरी का प्रसाद देकर जमाया गया। घर घर में भी कन्या लांगुरा को चरण धोकर रोली मोली से तिलक कर स्वादिष्ट पकवान खिलाकर यथासंभव उपहार स्वरूप दान दक्षिणा अंग वस्त्र पठन-पाठन सामग्री का गिफ्ट देकर उनका पूजन किया गया। आज पूरा शहर माता रानी के जयकारों से गुंजायमान नजर आया। संध्याकालीन सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर धर्म की अलौकिक छटा देखने को मिली पुजारी जगदीश कश्यप जी द्वारा मां बृजेश्वरी का अलौकिक व नयनाभिराम श्रृंगार किया गया तो वहीं धर्माचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में यजमान धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार बीरो लाला , समाजसेवी चेतन शर्मा, नितिन माहेश्वरी, विश्वजीत वर्मा, राजवीर सिंह आदि लोगों ने यज्ञ वेदी में आहुतियां देकर विश्वकल्याण देश की अखंडता, समृद्धि , मानव जाति के कल्याण एवं अमन चैन शांति सौहार्द भाईचारा की शुभ मंगल कामना की गई। रात्रि कालीन महा आरती का आयोजन किया गया एवं प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में दीपदान किया गया। छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर चना, हलवा, खीर पूरी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजू यादव , छोटेलाल, भूरी सिंह , अमित शर्मा , राकेश यादव, चेतन पंडित , विनय शर्मा , राजू कश्यप, विष्णु भैया, पारस शर्मा , कृष्णा पंडित, सागर कश्यप , शिवा ठाकुर , आनंद यादव , सौरव जादौन, सक्षम प्रताप , मोहित यादव , प्रकाश कश्यप , दीपांशु पंडित , बृजमोहन वर्मा , सुनील गुप्ता , चंद्रगुप्त माहेश्वरी, आदि लोगों का कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन में विशेष विशेष सहयोग रहा।
INPUT- VINAY CHATURVEDI