दुर्गाष्टमी पर किया गया कन्या लांगुरा का पूजन
1 min readसिकंदराराऊ : चैत्र नवरात्रों के पवित्र पुनीत पावन दिनों में अष्टम दिवस महागौरी की आराधना की गई । नवरात्रों के व्रत धारी माता रानी के भक्तों द्वारा घर-घर में विराजित देवीमंडपो में अष्टम दिवस दुर्गा महाअष्टमी के पुनीत पावन दिन अग्यारी एवं हवन कर माता रानी की विशेष विशेष पूजा-अर्चना मंगलाचरण दुर्गा सप्तशती के पाठ के माध्यम से उनको रिझाया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर घर-घर में कन्या रूपी माता के स्वरूप को चरण धोकर व चुनरी उड़ाकर, तिलक लगाकर आरती उतारकर जिमाया गया। उपहार स्वरूप फल, मिष्ठान, ड्राई फूड ,पठन-पाठन सामग्री देकर कन्या लांगुराओं को चरण छूकर आशीर्वाद लेकर विदा किया । नगर के माता रानी के मंदिरों में विशेष रौनक देखने को मिली। जगह-जगह माता रानी के भजनों का गुणगान तो कहीं दुर्गा महायज्ञ का आयोजन किया गया। चामुंडा माता मंदिर पर पुजारी रामचंद्र बाजपेई द्वारा चामुंडा मातारानी का अलौकिक श्रंगार कर अंग पूजन के माध्यम से विशेष आह्वान किया गया वहीं सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर पुजारी जगदीश कश्यप जी द्वारा दुर्गा सप्तशती के सहस्त्र मंत्रों द्वारा माता रानी की जनकल्याणकारी मानव जाति के उत्थान, क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की गई एवं अष्ट कन्याओं का चरण धोकर चुनरी उड़ाकर रोली मोली से तिलक कर अंग वस्त्र भेंटकर स्वल्पाहार करा कर धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार ,वीरोलारा ,चेतन शर्मा ,विश्वजीत वर्मा ,राजेश शर्मा, राकेश यादव ,मोहित यादव द्वारा पूजा अर्चना कर कन्या रूपी मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया । अपने राष्ट्र की खुशहाली अमन चैन शांति सौहार्द व भाईचारा की कामना की।
INPUT- VINAY CHATURVEDI