कासगंज अमांपुर में धूमधाम से निकाली गई बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा
1 min readअमांपुर : कस्बे में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कालेज रोड पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में सुबह हवन यज्ञ व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। हनुमानजी की मूर्ति पर भक्तों ने चोला चढाया और श्रृंगार किया। यज्ञाचार्य पंडित गुड्डू पाराशर ने मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। भक्तगणों ने हवन यज्ञ में आहूती देकर सुख शांति की कामना की। व प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही कस्बे में जगह-जगह भंडारे के आयोजन किये गये। गुड़मण्डी में पूड़ी, सब्जी, कालेज रोड, सराफा बाजार, व सब्जी मंडी के पास व्याऊ लगाकर शर्बत वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वही सांय 4 बजे से कालेज रोड पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों व आकर्षित झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल पंचमुखी हनुमान की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। बजरंगबली की शोभायात्रा का शुभारंभ कमेटी के पदाधिकारीओं ने पंचमुखी हनुमान का पूजन व आरती कर किया। शोभायात्रा कालेज रोड स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मण्डी भ्रमण करते हुए देर रात मंदिर परिसर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी, रामदरबार की झांकी, शिव परिवार की झांकी, भूतों की झांकी, महाकालेश्वर की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, सहित अन्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। बैंड बाजों की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे। बीच-बीच श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तमय बना रहा। बजरंगबली के गगन भेदी जय कारों से गूज उठा कस्बा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीना मय पुलिस बल के तैनात रहे।
INPUT – Vaibhav solanki