चन्दपा : भक्तों ने किया गौकरण और धुन्धकारी की कथा का रसपान
1 min read
Spread the love
हाथरस : चन्दपा क्षेत्र के गाँव महमदपुर जाटान में कलश यात्रा निकाल कर हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ी ही धूमधाम से किया गया , कार्यक्रम में श्री धाम वृन्दावन से आये सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री मुरली मनोहर शास्त्री जी के द्वारा गौकरण और धुन्धकारी की कथा का रसपान भक्तों ने किया । कथा के मुख्य आयोजक दयाशंकर शर्मा, श्रीमती रामलता देवी ने परीक्षत बनकर किया कथा का रसपान। कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी,
साथ ही समस्त ग्रामवासीओं का भी भरपूर सहयोग रहा।
रिपोर्ट : गोविन्द कुमार शर्मा