अक्रूरजी महाराज शोभायात्रा में खतरनाक करतव और फिर आग ने दिखाया तांडव
हाथरस के सासनी में अक्रूरजी महाराज शोभायात्रा का और तैयारियां भी बड़ी जोर शोर की की गयीं थी और यह शोभायात्रा 15 वीं शोभायात्रा थी तो इसको लेकर लोगों ख़ासा उत्साह भी देखने को मिल रहा था , शोभायात्रा का उद्घाटन कौशल किशोर वाष्र्णेय ने तो ध्वजारोहण राजेन्द्र वाष्र्णेय ने किया इस मौके पर सासनी नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रारम्भ हुई शोभायात्रा , शोभायात्रा को ,और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कयी ऐसे कलाकार भी बुलाये गये थे जो कि आग जलाकर हैरतंगेज कारनामे भी दिखा रहे थे , लेकिन किसी को क्या मालूम था कि आग से खेलना इतना खतरनाक साबित होगा , जब कलाकार जमीन पर पैट्रोल डाल एक करतव दिखाने ही जा रहे थे तभी पैट्रोल से भरी बोतल ने आग पकड़ली और फिर देखते ही देखते कयी लोग झुलस गये , झुलसने वाले लोगों में एक किशोर भी सामिल था जिसकी स्थिति देखते हुए उसे हायर सेन्टर अलीगढ़ रैफर कर दिया , लेकिन इस पूरी घटना पर यह सवाल उठता है कि क्या धार्मिक आयोजनों में इस तरह के खतरनाक करतव दिखाने आवश्यक हैं जब्कि उस शोभायात्रा में कभी संख्यि में कम उम्र के बच्चे एवं बुजुर्ग भी सामिल हों ।
रिपोर्ट : आविद हुसैन