बदायूं में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

1 min read
Spread the love

बदायूं :  युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। इधर, परिजनों का कहना है कि शराब के नशे में उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

घटना उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा की है। यहां रहने वाला नन्हेंलाल (26) ट्रक ड्राइवर था। शुक्रवार को वह सप्ताहभर बाद कहीं से ट्रक चला कर लौटा था। परिजनों ने बताया कि घर लौटने के बाद से ही उसने शराब पीनी शुरू कर दी और एक बार तो घर में हंगामा भी किया। जबकि इसके बाद वहां से चला गया।

गांव के बाहर मिला शव
इधर, गांव के बाहर बने काली माता के मंदिर के पास युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। गांव वाले पहुंचे तो उसकी शिनाख्त नन्हे लाल के रूप में की। गांव वालों की सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर जा पहुंचे। इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में ले लिया है। जबकि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

INPUT-AJAY PATHAK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *