बदायूं : मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत
1 min readबदायूं : मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति घर से अपनी ससुराल जाने को निकला था। परिजनों का कहना है कि वह रास्ता भटक गया और इसी कारण हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा बिसौली कोतवाली इलाके के हतसा गांव के पास हुआ। संभल जिले के थाना कुड़फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी इंद्रपाल (50) की ससुराल बदायूं की बिसौली कोतवाली इलाके गांव सलेमपुर में है। शनिवार रात में बाइक लेकर घर से ससुराल को निकले थे लेकिन हाईवे पर स्थित गांव हतसा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
बमुश्किल हुई शिनाख्त
हादसे के बाद वहां से गुजर रही पुलिस टीम ने शव कब्जे में लिया। बाइक नंबर समेत मोबाइल आदि का रिकॉर्ड खंगालकर काफी देर बाद पुलिस शव की शिनाख्त कर सकी। बाद में परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी गई तो परिजन रात में ही यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
INPUT-AJAY PATHAK