बदायूं : बाइक की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई
1 min read
बदायूं : थाना कादरचौक इलाके के गांव कादरगंज निवासी सगीर अहमद (50) अपनी पत्नी को दवाई दिलाने बाइक से बदायूं आ रहे थे। बाइक उनका बेटा नदीम चला रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप पर नदीम सड़क किनारे बाइक खड़ी करके टॉयलेट करने चला गया। जबकि उसके माता-पिता बाइक के पास खड़े थे। इस दौरान बदायूं की ओर से तीव्र गति से आ रही बाइक की चपेट में आकर कदीर अहमद घायल हो गए। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन वहां इलाज के दौरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया |
INPUT-AJAY PATHAK