सिकंदराराऊ : सामान्य हिंदी की जगह परीक्षार्थी को दे दिया साहित्य हिंदी का पेपर

1 min read
Breaking

Breaking

Spread the love

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को इंटर की परीक्षार्थी छात्रा को सामान्य हिंदी की जगह साहित्य हिंदी का पेपर दे दिया। इसको लेकर काफी लगभग डेढ़ घंटा बाद केंद्र व्यवस्थापक द्वारा छात्रा को पुन: सामान्य हिंदी का पेपर दिया गया।
छात्रा ने भविष्य से खिलवाड़ करने का केंद्र व्यवस्थापक पर आरोप लगाते हुए घटना की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, सचिव क्षेत्रीय माध्यमिक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला अधिकारी हाथरस तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को ऑनलाइन शिकायत करते हुए लक्ष्मी पुत्री झांजन सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरा 12 वीं कक्षा का परीक्षा केंद्र पर कॉलेज की लापरवाही के तहत सामान्य हिंदी की जगह साहित्य हिंदी का पेपर मुझे दिया गया। उसके बाद शिकायत करने पर लगभग 2 घंटे बाद मुझे सामान्य हिंदी का पेपर दिया गया। जिसके चलते मुझे मात्र पेपर देने के लिए एक घंटा ही मिला जिससे मुझे मानसिक आघात तथा मेरा भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की गई है। मेरे द्वारा कापी पर साहित्य हिंदी व सामान्य हिंदी दोनों पेपर लिखे हैं मेरा आपसे अनुरोध है कि कमरे की वीडियो फुटेज एवं वाइस रिमाइंडर चेक किया जाए और मेरे भविष्य को देखते हुए दुवारा पेपर देने की अनुमति प्रदान की जाए व कॉलेज के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *