महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कांवड़ियों व आमजनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद हाथरस में किया गया रूट डायवर्जन

1 min read
Breaking

Breaking

Spread the love

सिकंदराराऊ : महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद कासगंज के लहरा घाट, हरि की पेडी थाना क्षेत्र सोरों , शहवाजपुर घाट थाना क्षेत्र सुन्नगढी , कादरगंज घाट थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य तथा जनपद बदायूं के कछला घाट से कासगंज व अन्य सरहदी जनपदों एवं मध्य प्रदेश, राजस्थान प्रान्त के कांवड़िया गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य को कांवड़ लेकर जाते है । महाशिवरात्रि से पूर्व ही कांवड़ियों का गंगा घाटों पर आवागमन शुरू हो जाता है । जिस कारण बरेली-कासगंज-मथुरा मार्ग पर कांवड़ियों व भक्तजनों की लाखों की संख्या में भीड होने के कारण कांवड़ियों व आमजनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 फरवरी 2023 की सांय 6 बजे से दिनांक 19 फरवरी 2023 की प्रातः 6 बजे तक हाथरस शहर से सिकन्द्राराऊ की तरफ एवं सिकन्द्राराऊ पंत चौराहे से जनपद कासगंज की तरफ एवं हाथरस शहर से मथुरा की तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहन ट्रक, ट्रोला, डीसीएम, केन्टर आदि वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा तथा हाथरस शहर से जनपद अलीगढ, सिकन्द्राराऊ, कासगंज एवं एटा की तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहन नगला भूस बाईपास तिराहे से हतीसा पुल ओवरब्रिज मथुरा रोड से बाया सासनी से अलीगढ को आवागमन करेगें । आगरा की तरफ से आने वाले सिकन्द्राराऊ, कासगंज व एटा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहन सादाबाद से जलेसर रोड को आवागमन करेगें । हाथरस शहर में प्रवेश करने वाले मार्गो रूहेरी तिराहा बाईपास, लहरा मोड बाईपास, इगलास चौराहा बाईपास, हतीसा पुल मथुरा रोड बाईपास, कोटा कपूरा चौराहा बाईपास, नगला भूसा तिराहा बाईपास, चामंड गेट चौराहा, कैलोरा चौराहा हाथरस जंक्शन से 17 फरवरी 2023 की प्रातः 4 बजे से 19 फरवरी 2023 की प्रातः6 बजे तक हाथरस शहर में सभी प्रकार के भारी व मध्यम तथा ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर आदि वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *