सिकंदराराऊ : क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डीएम से की ग्राम पंचायत गोपालपुर में गलत तरीके से टेंडर प्रक्रिया किए जाने की शिकायत
1 min readसिकंदराराऊ : हसायन के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्राम पंचायत गोपालपुर ब्लॉक हसायन में गलत तरीके से की गई टेंडर प्रक्रिया की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी से मांग की है ।जिलाधिकारी ने वीडियो हसायन को जांच करके यथोचित कार्रवाई करने तथा आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन भानु के संजय कुमार जाटव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत घर गोपालपुर में टेंडर प्रक्रिया के दौरान अन्य अधिकारी को निविदा खुलने के समय नहीं बुलाया गया। एक ही ठेकेदार के द्वारा दो फर्मों पर फर्जी हस्ताक्षर करके टेंडर प्रक्रिया में भाग लेते हुए निविदा प्रपत्र जमा किया गया जो कि नियम विरुद्ध है। ग्राम पंचायत घर गोपालपुर में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा टेंडर डालते व खोलते समय कोई टैंडर बॉक्स नहीं रखा गया और न ही कोई वीडियो ग्राफी कराई गई । ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान के द्वारा टेंडर प्रक्रिया गलत तरीके से की गई है। जब सचिव से कहा गया कि उस टेंडर प्रक्रिया में टेंडर डालने वाले आवेदक मौजूद होने चाहिए और वीडियोग्राफी होनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने से मना कर दिया गया। ऐसी परिस्थिति में टेंडर प्रक्रिया की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हसायन के खंड विकास अधिकारी को जांच करके यथोचित कार्रवाई करने तथा आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-