सदर पुलिस ने बुर्जवाला कुआं के पास मिली बच्ची को मात्र 01 घंटे के अन्दर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया
1 min readआपको बतादें की आज दिनाँक 15.02.2023 को चौकी प्रभारी सादाबाद गेट रामपाल सिंह को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बुर्जवाला कुआं के पास एक बच्ची (उम्र करीब 03 वर्ष) घूमती हुई मिली । उनके द्वारा आसपास मौजूद लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी की गई किन्तु कोई जानकारी न होने के उपरान्त तत्काल बच्ची को थाना कोतवाली नगर लाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को सूचित किया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा बच्ची को पुलिस की निगरानी में लेकर बच्ची से उसका नाम पता और परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गई, किन्तु कोई पता नहीं चल सका ।
तत्पश्चात थाना कोतवाली नगर पुलिस टीमों द्वारा बच्ची की तलाश हेतु बच्ची की फोटो को लेकर आसपास के ग्राम/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों में भी बच्ची की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये एवं बच्ची की फोटो विभिन्न व्हाटसएप्प ग्रुप आदि में प्रसारित कर सोशल मीडिया की मदद से बच्ची को खोजने का प्रयास किया गया ।
जिसके क्रम में मात्र 01 घंटे के अन्दर उक्त बच्ची की जानकारी खदीजा पुत्री आशू(उम्र करीब 03 वर्ष) निवासी छोटा नवीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद के रूप में हुई । इसके उपरान्त गुमशुदा बच्ची के पिता को थाने बुलाकर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया ।
INPUT – DHARMENDRA KUMAR