अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की हुई मौत पर हाथरस कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

हाथरस : आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हाथरस जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कानपुर के रूरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां बेटी की मौत के विरोध में शासन प्रशासन को दोषी मानते हुए शासन प्रशासन के विरुद्ध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित बृज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एवं स्टार प्रचारक सत्यप्रकाश राजा रंगीला के संचालन में शहीद भगत सिंह पार्क आगरा रोड पर धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन धरने पर पहुंचे नायब तहसीलदार को सौंपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा वर्तमान भाजपा की सरकार अपनी सत्ता को बचाने के लिए तानाशाह रवैया अपना रही है सत्ता में बैठे प्रमुख नेता प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं सरेआम प्रशासन की मौजूदगी में एक मां बेटी को जलाकर मार दिया जाता है अधिकारी भाग खड़े होते हैं जनता का इतना शोषण और इतनी दुर्दशा ना कभी किसी सरकार में अभी तक हुई है और यह निंदनीय है देश की जनता सरकार के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है और उन मां बेटी का हत्यारा सरकार को मानती है धरना प्रदर्शन में पंडित ऋषि कुमार कौशिक सत्य प्रकाश शर्मा योगेश कुमार ओके देवेंद्र शर्मा गिर्राज सिंह गहलोत हरि शंकर वर्मा आमना बेगम कृपेद्र सिंह चौहान ठाकुर आकाश सिंह बीना गुप्ता एडवोकेट चांद मोहम्मद जाहिद मोहम्मद आसिफ मोहम्मद सलमान विपिन अग्निहोत्री राधेश्याम अग्निहोत्री ठाकुर कृपेद्र सिंह चौहान मोहम्मद वकील शाहिद अली फरीद खान अमित शर्मा रामचंद्र कपिल नरूला संतोष उपाध्याय नंदकिशोर शर्मा चौधरी उदल सिंह काजल चौधरी शकील अफसाना मीरा देवी खुशबू संजय कप्तान रीना कप्तान अरमान आदि मौजूद थे ।

INPUT – BUERO REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *