हाथरस : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बैठक का किया आव्हान
1 min read
हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित करने का आह्वान किया गया, यह बैठक दिनांक 16 फरबरी को आयोजित की जाएगी जिसको लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक विभाग से जुड़े उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया , साथ ही यह भी बताया कि बैठक की वजह से न्यायिक कार्यों में अधिवक्ता हिस्सा नहीं लें पाएंगे , आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मांग है कि जिला एवं सत्र न्यायालय में सुलभ शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए एवं साफ सफाई व आरो के पानी की व्यवस्था की जाए , इन मांगों को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने कई दिन पूर्व उप जिलाधिकारी सदर से बातचीत की थी , क्योंकि उपजिलाधिकारी सदर के पास ही नगर पालिका का चार्ज है बावजूद इसके उप जिलाधिकारी से कोई संतुष्टि पूर्ण उत्तर ना मिलने के चलते अब एसोसिएशन आंदोलन की दिशा में अग्रसर होती नजर आ रही है । आज इस ही विषय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बैठकर रणनीति तैयार की ।
INPUT – BUERO REPORT