सिकंदराराऊ : 17 फरवरी को राधा नगर कॉलोनी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन 17 फरवरी को राधा नगर कॉलोनी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे से ब्रह्माकुमारी आश्रम राधा नगर कॉलोनी की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी नैना दीक्षित व ब्रह्माकुमार सुनील शर्मा के सौजन्य से व हिंदी प्रोत्साहन समिति के सहयोग से कासगंज रोड स्थित ब्रह्माकुमार अरुण सिसोदिया व ब्रह्माकुमारी रजनी सिसोदिया के आवास पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा हाथरस रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी हरपाल सिंह यादव व राजेश सिसोदिया उर्फ बबलू सिसोदिया रहेंगे। काव्य गोष्ठी में दिनेश कांत दोषी टूंडला, श्रीमती सुधा अरोरा मथुरा, कुशल कांत कुशवाह जिरस्मी, सुभाष भाई एटा, श्रीमती मीना शर्मा आगरा, देवेन्द्र दीक्षित शूल व प्रमोद विषधर आदि कवि व कवियित्री काव्य पाठ करेंगे। इससे पूर्व ब्रम्हाकुमारियों द्वारा नगर में शिवबाबा की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसका समापन कार्यक्रम स्थल पर होगा ।
उक्तद जानकारी देते हुए गोष्ठी के सह संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल ने सभी काव्य प्रेमियों से काव्य रस पान करने हेतु समय से पधारने का आग्रह किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI