सिकंदराराऊ : महाशिवरात्रि के उपलक्ष में धूमधाम से निकाली गई शिव शोभायात्रा

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ब्राह्मणपुरी केंद्र की ओर से आध्यात्मिक शिव शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कस्बा इंचार्ज भवानी शंकर शर्मा ने झंडी दिखाकर एवं पूजा अर्चना करके किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाशिवरात्रि अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का अवसर है जिसमे हम परमात्मा शिव को याद करके अवगुणों को त्यागकर सद्गुणी बन सकते है।
मुख्य अतिथि कस्बा इंचार्ज भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें एक आध्यात्मिक क्रांति द्वारा जन जन तक ईश्वरीय संदेश पहुंचाने का कार्य कर रही है, जो बेहद ही सराहनीय है। इसके बाद शिव ध्वजा के साथ शोभायात्रा रवाना की गई। शिव शंकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्राह्मणपुरी स्थित आश्रम के सदस्यों ने शहर में एक विशाल शिवयात्रा निकाली । इस मौके पर स्थानीय लोगों के अतिरिक्त काफी संख्या से बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भी शिव की शोभायात्रा में भाग लिया।
इस मौके पर परमात्मा का दिव्य स्वरूप एवं इन सभी बिदुओं पर ज्ञान बांटने का भी कार्य हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा बताया गया कि परमात्मा का कोई शारीरिक आकार नहीं होता है ।उनका मनुष्य व देवताओं की तरह आकार नहीं है। इसलिए उन्हें निराकार कहा जाता है। परमात्मा अर्थ परिचय सभी को होना अवश्य है जिससे मनुष्य सार्थक भक्ति की ओर अलौकिक हो सके।
काफी संख्या में लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया वहीं सुरक्षा के भी इस दौरान पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे।शोभा यात्रा ब्राह्मणपुरी से प्रारंभ होकर पुरानी तहसील रोड, नौरंगाबाद पश्चिमी, जीटी रोड, बारहसैनी से होती हुई केंद्र पर आकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर श्री कृष्ण दीक्षित भाई जी, देवेंद्र भाई जी ,विनय भाई, रतन भाई , कमलेश बहन , सोनिया बहन, हेमा बहन, प्रज्ञा बहन, संध्या बहन, रूबी बहन , नीरज बहन , तारा देवी बहन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *