जलेसर : श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व जगह – जगह धूम धाम से मनाया गया
1 min read
जलेसर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर जगह बहुत खुशी से मनाई जा रही है हर जगह खुशियां ही खुशियां दिखाई दे रही हैं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों ने डाले श्री कृष्ण भगवान के झूले एवं ग्रामीणों ने इकट्ठा हो हो कर जवावी कीर्तन व भजन संध्या का लिया आनंद इसी प्रकार ग्राम गादुरी मै बिक्रम शर्मा के यहां भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डाला गया भगवान कृष्ण का झूला व लोगो ने इकट्ठा होकर लिया भजन कीर्तन का आनंद।