सिकंदराराऊ : मंडी समिति के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से मची सनसनी
1 min readसिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एटा रोड स्थित मंडी समिति के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई।घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार की सुबह मंडी समिति के पास एक 35 वर्षीय युवक का सब पड़ा मिला। जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज भवानी शंकर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए ।लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल अभी 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम गृह पर रखा जाएगा।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-