सहपऊ : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बच्चों को सजाने की मची धूम
1 min readसहपऊ : विकासखंड सहपऊ क्षेत्र में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बच्चों को सजाने की धूम मची हुई है हर मंदिर हर गांव मैं जाने पर देखा कि हर जगह नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण के रूप में दिखाई दिए एक गांव के कृष्ण तो मोबाइल चलाते हुए नजर आए,कहीं पालने में कृष्ण सो रहे थे ,तो कहीं पर सखियों के रास हो रहे थे ,,कहीं पर राधा गुस्से में बैठी थी तो कहीं पर कृष्ण उन्हें मना रहे थे ,कहीं कहीं पर तो कृष्ण मुरली से गोली चलाने वाली स्टाइल दिखा रहे थे ,,जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना प्यारा प्यारा स्वरूप दिखाया हर जगह हर गांव में राधा कृष्ण की अलग झांकियां देखने को मिली क्षेत्र के सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन रामायण का पाठ चल रहा था विकासखंड सहपऊ क्षेत्र में जन्माष्टमी को बहुत ही धूमधाम तरीके से सभी क्षेत्रवासियों ने मनाया|