सासनीः कस्बा के कृष्ण राधा मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन
1 min read
सासनी : राधा कृष्ण मंदिर स्टेशन रोड सासनी पर नन्द बाबा के घर भगवान श्रीकृष्ण के आने की खुशी में भजन संध्या के माध्यम से नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्द के घर बधाइयों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और भक्त परी रात आनंद मय भजनों का आनंद लेते रहे।
इंपुट : देव प्रकाश