सासनी क्षेत्र के गदा खेड़ा में राम नवमी के मोके पर श्रीमद भागवत अमृत वर्षा का शुभारम्भ हुआ
1 min read
सासनी : श्रींकृष्ण सेवा संस्थान वृंदावन मथुरा द्वारा प्रस्तुति सुरेंद्र महाराज की मधुर वाड़ी से अमृत मयी वर्षा होंगी सुरेंद्र महाराज ने मंत्रोचारण के साथ प्रारम्भ कर आज कलश यात्रा व भागवत कथा का प्रधान प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग बी जे पी ओवेश कुमार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ कराई और कलश यात्रा की शोभायात्रा गांव में निकाली परीक्षित निहाल पत्नी जावित्री देवी एवं ग्रामीण मौजूद रहे
सासनी से देव प्रकाश देव की रिपोर्ट