माँ विंध्यश्वरी हॉस्पिटल में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
1 min readकानपुर : कानपुर(TV30 India ) जहां पूरे देश में माता के नवरात्रों की जय जय जयकार हो रही है वही अंबेडकरनगर में नवरात्रि के पूर्ण होने पर माँ विंध्यश्वरी हॉस्पिटल में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया डॉ आरएन द्विवेदी ने बताया की माता के नवरात्र पूर्ण होने पर माता का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया माता रानी की कृपा रही तो यह भंडारे का आयोजन हर वर्ष होगा, कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ आरएन दुबे ,जीवन प्रकाश शुक्ला,नीरज गुप्ता, संतोष सिंह,राहुल मिश्रा, एडवोकेट प्रेम नारायण दुबे, अरुण शर्मा, सुंदरलाल वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे
Input: vijay