अनूपशहर : श्रद्धालुओं ने मां गंगा में गोता लगाकर पूजा अर्चना की
1 min readअनूपशहर : छोटी काशी के नाम से विख्यात अनूपशहर गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का तर्पण करा कर विदा किया इस अवसर पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में गोता लगाकर पूजा अर्चना की तथा अपने अपने पूर्वजों का पंडित द्वारा तर्पण कराया गया याद रहे की पूर्णमासी को पितरों को आने का आह्वान किया जाता है और अमावस्या के दिन पितरों को विदा किया जाता है इस दौरान सभी लोग अपने अपने पूर्वजों को याद करके ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं और दक्षिणा देते हैं आज उनको से सम्मान से पितरों को विदा किया गया |
INPUT-BUERO REPORT