श्री खाटू श्याम बाबा कि निशान यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से शुभ आरंभ हुई
1 min read
सादाबाद : नगर में श्री खाटू श्याम बाबा कि निशान यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से शुभ आरंभ हुई है निशान यात्रा बैंड बाजों के साथ शुरू हो होकर जवाहर बाजार नंदन बाजार रोडवेज बस स्टैंड विनोवा नगर चौराहा होती हुई बिलीवर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई है निशान यात्रा का बाजार में कई जगह स्वागत वह आरती उतारी गई है काफी संख्या में भक्तों ने निशान यात्रा में लियाभाग लिया है |