मुरसान : कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा शुरू
1 min readमुरसान : मुरसान क्षेत्र के गांव सोगरा में आज शनिवार के दिन भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया । सुबह के समय भागवत कथा के शुभारम्भ से पहले गांव सोगरा में बेंड बाजो व डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा मे गांव की महिलाओ , पुरुषो , बच्चों ने हिस्सा लिया । कलस यात्रा पूरे गांव में होकर निकाली गई । श्रीमद भागवत कथा के आयोजक चौधरी रणबीर सिंह ने बताया कि आज दिनांक 7 मई से से भागवत कथा प्रारंभ की गई है । जोकि 14 मई तक चलेगी इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य संत कुमार जी महाराज , ग्राम प्रधान श्रीमती यशोदा देवी , ग्राम प्रधान पति सतीश चंद्र , नेत्रपाल ,रणवीर सिंह, मूलचंद, मदन मोहन ,भूपेंद्र, सहित गांव के समस्त लोग मौजूद रहे |
इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुऑ