मुरसान : गांव सुखा में हो रहा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
1 min read
मुरसान : गांव सुखा में कथा वाचक श्री सौम्य कृष्ण जी शास्त्री के श्री मुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन आज भक्त भागवत कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुँचे । कथा की शुरुआत श्री गुरु वंदना के साथ की गई। इस दौरान कथा वाचक श्री सौम्य कृष्ण जी शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में इंसान के जीवन का सार छुपा है। महाराज जी ने कहा कथा सुनने के लिए सभी को समय निकालना चाहिए। भागवत कथा सुनने से रोगों का नाश तो होता ही है, परिवार में शांति भी बनी रहती है। कथा श्रवण करने वालों को सात जन्मों के पुण्य का फल प्राप्त होता है।