भक्ति के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है ईश्वर को
1 min readसिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव महामई स्थित चावड वाली माता पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
रामकथा के चौथे दिन कथा व्यास परम पूज्य लोक गायक ओपी शर्मा ने राम कथा का वर्णन करते हुए कहा कि संसार में समस्त प्राणियों का स्वामी एकमात्र ईश्वर ही है। वह परम समर्थ है और उसकी शरणागति ही व्यक्ति के कल्याण का सेतु है। उन्होंने कहा कि मानस में गोस्वामी जी का स्वयं अपना अनुभव है। राम सीता प्रसंग में लक्ष्मण जी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि जीव यदि जीव का आश्रय लेगा तो फिर पराधीन को क्या आनंद प्राप्त होगा। श्री शर्मा ने कहा कि भक्ति के माध्यम से उस परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। मनसा वाचा कर्मणा से माता-पिता की सेवा करते हैं उनके काम क्रोध लोभ छूट जाते हैं तो ईश्वर इनके हृदय में निवास करता है। आप जो सत्संग करते हैं। यही बुद्धि का सदुपयोग है। क्योंकि उस समय आप अयोध्या में बैठे होते हैं। यही अयोध्या भगवान राम को प्रकट करती है।